बीकानेर@ गंगाशहर के घड़सीसर स्थित चैतन्य टेक्नो स्कूल में बिना फिटनेस और इंश्योरेंस के चल रहे 34 वाहनों पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीज किया है। आरटीओ अनिल पंड्या, डीटीओ भारती नैथानी, इंस्पेक्टर कपिल कस्वां, करणा राम और रानी सुखवाल की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई। परिवहन विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि स्कूली बसें और वैन बिना जरूरी दस्तावेजों और सुरक्षा मानकों के चल रही हैं।
जब जांच की गई, तो स्कूल में 6 बसें, 23 वैन और 5 निजी वाहन ऐसे पाए गए, जो बिना फिटनेस और इंश्योरेंस के ही बच्चों को ढो रहे थे। यह बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा था। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (आरटीओ) के निर्देशन में दो टीमों ने संयुक्त रूप से स्कूल का निरीक्षण किया और सभी अवैध रूप से संचालित वाहनों को सीज कर आरटीओ ऑफिस में खड़ा कर दिया।
शहर में केवल स्कूल वाहन ही नहीं, बल्कि एंबुलेंस और अन्य व्यावसायिक वाहन भी बिना फिटनेस और इंश्योरेंस के धड़ल्ले से चल रहे हैं। ऐसे में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को इन पर भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
0 Comments