बीकानेर@ संगठित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिए एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत 171 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की 90 टीमों ने 559 स्थानों पर दबिश दी। यह कार्रवाई रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर के पर्यवेक्षण में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू एवं समस्त वृताधिकारी व थानाधिकारी के नेतृत्व में हुई। जिसमें जिला बीकानेर में संगठित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। जिसके तहत 50 बस स्टैण्ड, 18 रेल्वे स्टेशन, 157 होटल, 163 ढाबा, 49 धर्मशाला, 04 मुसाफिर खाना व अन्य संदिगध स्थानों सहित कुल 559 स्थानों पर दबिश दी गई। 436 पुलिस बल की 90 टीमों द्वारा 559 स्थानों पर दबिश व चैकिंग की गई। जिसमें 03 एनडीपीएस एक्ट, 14 आबकारी एक्ट, 14 स्थाई वारण्टी/उद्घोषित अपराधी/299 दप्रसं., 47 गिरफतारी वारंटों में गिरफतार, 04 एच.एस. 01 ईनामी अपराधी, इस तरह कुल 171 अपराधियों को गिरफतार किया गया है। धारा 170 बीएनएसएस के तहत 92 को गिरफतार किया गया।
मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 03 अभियोग पंजिबद्ध कर 02.679 किग्रा अवैध डोडा पोस्त, 102 ग्राम अम्ल का दूध जब्त कर 03 आरोपियों को गिरफतार किया गया।
आबकारी अधिनियम के तहत 14 अभियोग पंजिबद्ध कर 160 लीटर शराब जब्त की गई। अभियान के दौरान चार एचएस को गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना हदां द्वारा पांच हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
0 Comments