Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: अपराधियों की आई शामत, स्मैक के साथ युवक, देशी कट्टा सहित 6 कारतूस बरामद, 214 गिरफ्तार

India-1stNews





बीकानेर@ अपराधियों, तस्करों और नशा माफियाओं पर कानून का शिंकजा कसने रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर चलाये गये ऑपरेशन फ्लैश आउट अब आगामी 14 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगा। आईजी ओमप्रकाश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन के तहत नशा माफियाओं, तस्करों और अपराधियों के खिलाफ छापामारी जारी रहेगी। उन्होने बताया कि ऑपरेशन के तहत नशा माफियाओं के खिलाफ 178 प्रकरण दर्ज किए जाकर 214 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की जा चुकी है। इसी तरह आर्म्स एक्ट के तहत 106 प्रकरण दर्ज कर 105 जनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 39 पिस्टल, 46 कारतूस और 63 धारदार हथियार जब्त किये जा चुके है। मंगलवार को जारी ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत लूणकरणसर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और तलवार बरामद की। सीआई लूणकरणसर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि एक बोलेरों कैंपर में सवार होकर घूम रहे किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने बोलरों को घेराबंदी में लेकर उसके सवार कालूबास श्रीडूंगरगढ़ का निवासी अरूण तावणियां पुत्र अशोक कुमार तावणिया और गारबदेसर निवासी सुनील आचार्य पुत्र छोटूराम को गिरफ्त में लेकर इनके कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद कर लिया। वहीं थाना पुलिस की दूसरी टीम ने इलाके में नाकाबंदी के दौरान बोलेरों कैपर चैकिंग के दौरान उसमें तलवार बरामद होने पर कैंपर चालक कालूनाथ पुत्र मोमन नाथ को गिरफ्त में ले लिया। थाना पुलिस की तीसी टीम ने ढाणी भोपालाराम रोड़ के एक सुने भूखण्ड में दबिश देकर मौके पर कब्जे का प्रयास कर रहे सवाई सिंह पुत्र पप्पुसिंह निवासी कुंभाणा बास लुनकरनसर, राम कुमार नाथ पुत्र कालुनाथ निवासी लूणकरणसर, पत्रालाल पुत्र देवीलाल गर्ग निवासी गारबदेसर, मनोज नाथ पुत्र पप्पुनाथ निवासी लुनकरनसर, राजीव पुत्र परमाराम निवासी लुनकरनसर, महेन्द्र नाथ पुत्र मोमन नाथ लुनकरनसर को शांतिभंग के आरोप में धर दबोचा।

सदर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक सप्लायर
ऑपरेश फ्लैश आउट के तहत मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने एक स्मैक सप्लायर को धर दबोचा। सीआई सदर दिगपाल सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस की टीम ने रामपुरा बस्ती गली नंबर दो निवासी वसीम मिर्जा पुत्र अफजल मिर्जा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7.99 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार आरोपी भुट्टो के बास से स्मैक की सप्लाई लेने के बाद रामपुरा के लिये निकला था, इसी दौरान पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया।

जयलसर के युवक से छह जिंदा कारतूस बरामद
ऑपरेशन के तहत नाल पुलिस ने गांव जयमलसर में दबिश देकर अजय सिंह पुत्र मोहनसिंह राजूपत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी अजय सिंह राजपूत के तार किसी हथियार सप्लायर गिरोह से जुड़े हुए है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर छह जिंदा कारतूसों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Post a Comment

0 Comments