Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

श्री महर्षि गौतम जयन्ती महोत्सव धूमधाम से मनाया

India-1stNews




कोलकाता@ बंगीय गुर्जरगौङ समाज के आराध्य अक्षपाद न्याय शास्र प्रणेता श्री महर्षि गौतम जयन्ती महोत्सव धुम धाम से मनाया गया सचिव राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि श्री महर्षि गौतम जिन्हे अक्षपाद गौतम के नाम से भी जाना जाता है वैदिक काल के एक प्रसिद्ध तपस्वी ऋषि थे जो न्याय दर्शन के प्रवर्तक थे और न्याय सूत्र के रचयिता माने जाते है वे सप्त ऋषियो मे से एक थे और उनकी पत्नी माँ अहल्या थी गौतम जयन्ती पर विशाल प्रभात फेरी शौभा यात्रा समाज के सदस्यो के साथ निकाली गई श्री गौतम मन्दिर से बङाबजार के विभिन्न अचंलो से गुजरती हुई अहल्या आंगन भवन मालापाङा मे सम्पन्न हुआ भजनो की अमृत वर्षा की गई एव गौतम के रथ पर पुष्प वर्षा आरती  विभिन्न जगहो पर समाज के बनघूओ ने की जगह जगह पानी, जुस, ठंडाई, की सेवा दी गई। 

तिवाड़ी मिष्ठान लक्ष्मी नारायण तिवाङी ने गौतम रथ दर्शन आरती प्रसाद किया पार्षदा मिना पुरोहित गौतम रथ पर पुष्प अर्पित किए अध्यक्ष आसकरण बच्छ ने सभी सदस्यो का आभार वयक्त किया एव संयोजको के अथक प्रयास से सफल आयोजन के लिए सराहना की पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सुरावत ने सभी कार्यकर्ताओ एवंम समाज के गणमान्य बन्धुओ को डुपटा पहनाकर स्वागत किया कार्यकर्ताओ का मनोबल बढाया संयोजकवृद वासुदेव सांखी, लीलाधर सुरावत, चम्पालाल पंचारिया, मदन उपाध्याय,संस्था के कोषाध्यक्ष राधेश्याम पंचारिया, सह सचिव गोवर्धन सुरावत, भवानी शंकर उपाध्याय, विषेश उपस्थित गणेश प्रसाद जोशी, रवि जी शिवाल, ओमप्रकाश उपाध्याय, शुशीला जोशी, आनन्द चौबे, किशन गोपाल उपाध्याय, गुलाब चन्द गौतम, अंशुमान जोशी, परमेश्वर सुरावत, दिपक जोशी ,इन्द्र चन्द उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, श्याम उपाध्याय, धर्म चन्द सुरावत, पवन जोशी, हेमन्त उपाध्याय, कमल जोशी, भगवान सुरावत, कैलाश पंचारिया, सुखदेव पंचारिया सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments