Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: लाखों की एमडी के साथ दो युवक गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर@ मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो की धरपकड करने हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर व कावेन्द्रसिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार व सौरभ तिवाडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर तथा विशाल जागिंड आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन मे दिगपालसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बीकानेर व महेद्र सिंह उनि पुलिस थाना सदर मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सूचना के आधार एम डी नशे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामनिवास गोदारा पुत्र श्री गोरधन राम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 3 शेरेरा, पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर ,रामनिवास शर्मा पुत्र कोजाराम शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 21 साल निवासी वार्ड नम्बर 1 आसेरां, पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 19.53 ग्राम एम.डी. को जब्त की गई है। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना सदर बीकानेर में मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर द्वारा किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments