Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: अंबेडकर जयंती से पहले कुछ असामाजिक कंटकों की करतूत

India-1stNews




बीकानेर@ बीछवाल थाना क्षेत्र के गैरसर चौराहे पर नूरसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर कुछ असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी जिससे दलित समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया घटना अम्बेडकर चौराहा गैरसर की है। बीछवाल थाना के अधिकारी गोविंद चारण मौके पर पहुंच कर जांच पडताल शुरू कर दी चारण ने एसपी के आदेश पर  आरोपियों को डिटेन कर लिया है जल्द ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एडवोकेट प्रहलाद चारण ने बताया कि -'घटना की जितनी निंदा की जाए कम, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें, ये लोग सामाजिक समरसता बिगाड़ते है।

भारत रत्न व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के फोटो पर गोबर पोतने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस कुकृत्य की कड़ी निंदा की है. जूली ने अपने X हैंडल पर उक्त कुकृत्य की फोटो शेयर कर लिखा कि, यह अपमान है, यह अत्याचार है, यह असहनीय है। यह सिर्फ़ कालिख नहीं, दलितों की अस्मिता और संविधान पर गहरा आघात है.


उन्होंने कहा कि बाबा साहेब सिर्फ़ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि करोड़ों दलितों, वंचितों और शोषितों की उम्मीद और आवाज़ हैं. उनकी प्रतिमा पर हमला एक मूर्ति पर नहीं, बल्कि उस संविधान पर है जिसने हमें समानता, समता और न्याय का अधिकार दिया. नेता प्रतिपक्ष जूली ने भजनलाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के शासन में लगातार महापुरुषों का अपमान हो रहा है और यह चिंताजनक ही नहीं बल्कि असहनीय है. इस प्रकार की घटनाएं न केवल समाज को विभाजित करने का प्रयास हैं, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक नींव पर भी हमला हैं. घटना को लेकर सामाजिक संगठनों और आमजन में आक्रोश है. मैं सरकार से मांग करता हूँ कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया जाए और दोषियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए.

Post a Comment

0 Comments