Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: ज्वैलरी बनाने का झांसा देकर लाखों का सोना हड़पने वाले आरोपी झुनझुनवाला को गिरफ्तार करने की मांग

India-1stNews




बीकानेर के सर्राफा व्यवसायियों का करोड़ों रुपए का माल हड़पकर फरार हुए कोलकाता के कारीगर और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस संबंध में व्यवसायी एसपी से मिले हैं।

ब्रह्मपुरी चौक निवासी सर्राफा व्यवसायी जयप्रकाश सोनी की ओर से 27 जनवरी, 25 को नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि दाऊजी रोड के पास रौनक ट्रेडर्स नाम से फर्म है। कोलकाता निवासी कारीगर विक्रम झुनझुनवाला सोने के आभूषण बनाने का काम करता था। 16 अक्टूबर, 24 को उसे 2025.310 ग्राम सोना दिया जो वह हड़प गया। सोने की कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपए थी। कोलकाता गए तो विक्रम, उसकी पत्नी रूपा, विक्की का पिता विजय और पुत्र अक्षत मिले जिन्होंने जल्दी ही आभूषण बनाकर देने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में टालते रहे और माल हड़प लिया।

पुलिस कोलकाता पहुंची और वहां की कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड में 15 दिन का समय लेकर बीकानेर कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए। इस दौरान विक्रम ने जोधपुर हाईकोर्ट में एफआईआर खारिज करवाने का प्रयास किया। कोर्ट ने इसे नहीं माना और अनुसंधान अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा और ऐसा नहीं होने पर उसकी गिरफ्तारी और माल बरामद करने के लिए कहा। इसके बावजूद अभियुक्त फरार है और उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सर्राफा व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिलकर विक्रम और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments