बीकानेर@ आईपीएल के सीजन में सट्टेबाजी पर लगाम कसते हुए गंगाशहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक बुकी को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल ऐप के जरिए सट्टे का खेल संचालित कर रहा था।एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में, एएसपी सौरभ तिवारी के सुपरविजन और थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर कादरी कॉलोनी निवासी युवक टीपू सुलतान को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस को मौके से लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब-किताब, मोबाइल, लेपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बरामद की गई हैं।पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी समय से इस नेटवर्क को चला रहा था । आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी अपने चरम पर है । फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
0 Comments