बीकानेर@ शहर के नामी ज्वैलर्स ने एक करोड़ रूपये की डायमंड पोलकी हड़पने का आरोप पुलिस केस दर्ज कराया है। आरोप है कि ज्वैलर्स के यहां काम करने वाले युवक को बहकावें में लेकर एक करोड़ की डायमंड पोलकी महज डेढ लाख रूपये में गिरवी रख और हड़प कर बैठ गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ज्वैलर्स शिवकुमार सोनी की ओर से एसपी के समक्ष पेश किये गये परिवाद पर प्रमोद सोनी समेत गोगागेट निवासी सांगीलाल माली के खिलाफ एक करोड़ की डायमंड पोलकी हड़पने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
शिवकुमार सोनी ने आरोप लगाया है कि बीते साल जुलाई माह मेेें मैंने अपने शो रूम में आठ दस साल से काम करने वाले प्रमोद सोनी को एक करोड़ की डायमंड पोलकी नेकलेस बनाने के लिये दी थी। गोगागेट निवासी मांगीलाल माली ने प्रमोद सोनी को बहकावे में लेकर डायमंड पोलकी डेढ लाख रूपये में गिरवी रख ली और वापस लौटाने की एवज में पचास लाख रूपये मांगने लगा। इसके बाद मैंने सांगीलाल से मोबाइल पर बात की तो उसने कहा कि मैंने डायमंड पोलकी आपसे नहीं ली है,प्रमोद सोनी से ली है। आप डायमंड पोलकी मेरे से नहीं प्रमोद से लो। मैंने पुलिस केस कराने की बात की तो उसने कहा कि मुझे पुलिस की धमकी दे रहे हो क्या,जो करना है कर लो। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments