बीकानेर@ साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीकानेर साइबर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गिरोह से जुड़ी एक महिला आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। एसपी कविंद्र सागर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने गंगाशहर स्थित खेतेश्वर बस्ती निवासी गणपति पुत्री जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया है, जो गिरोह के मुख्य सरगना प्रमोद बिश्नोई की करीबी बताई जा रही है।
खातों को किराए पर लेकर की जा रही थी ठगी
पुलिस के अनुसार यह गिरोह लोगों से ऑनलाइन ठगी कर उनके पैसे किराए पर लिए गए खातों में ट्रांसफर करवाते थे। खातों को 10% कमीशन पर किराए पर लिए जाते थे। इसके बाद आरोपी एटीएम और चेक के जरिए उन खातों से पैसा निकाल लेते थे। इस कार्रवाई में आईपीएस खान मोहम्मद, पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा, उप निरीक्षक विशु वर्मा, कांस्टेबल सुभाष, महेंद्र, महेश, श्रीराम, मनोज प्रदीप रविन, अनीता, सुभाष और शिवकुमार साइबर एक्सपर्ट की हम भूमिका रही। वहीं एसपी कावेंद्र सागर ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के लालच धोखे में आकर अपनी निजी जानकारी व बैंक संबंधित जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करें और किसी के साथ यदि साइबर फ्रॉड होता है तो वह हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाये।
0 Comments