Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: दो पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात, स्विफ्ट गाड़ी में सवार पांच बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

India-1stNews




बीकानेर@ पेट्रोल पंप पर एक कार आती है और पँम्प पर रुकते ही उसके अंदर से चार व्यक्ति निकलते है जिनमें एक के हाथ मे पिस्तौल व अन्य के हाथों में डंडे होते है और अचानक पंप कर्मियों पर हमला करके बंदूक दिखाकर व मारपीट करना शुरू कर देते है  पैसे कहा रखे  है पूछकर धमकी देते है और  देखते ही देखते लूटमार करके  गाड़ी लेकर भाग जाते है कुछ समय बाद फिर दूसरे पंप पर ऐसी ही घटना को अंजाम देते है इस प्रकार इस क्षेत्र में चार पेट्रोल पंप पर पहुँचे बदमाश। सबसे पहले चरकड़ा पंप, उसके बाद जसरासर,फिर मेंनसर,फिर लालगढ के जोगलसर रॉड पर पँम्प कर्मियों से झड़प भी हो गई और बिना लूटमार किए भागना पड़ा।

पूर्व सरपंच हिराराम  मेघवाल ने बताया की जसरासर गांव में हमारे पंप पर शुक्रवार देर रात बदमाश आए व बंदूक दिखाकर व डंडों से  सेल्समैन के साथ मारपीट करके 97,000 रुपये, तीन मोबाइल व एक चांदी की चेन व एक चांदी का कड़ा लेकर भाग गए। इसी प्रकार चम्पराम ने बताया की गांव मेंनसर में सेल्समैन को बंदूक दिखाकर 28,800 रुपये लूटकर ले गए और सेल्समेन के साथ मारपीट की इस प्रकार लालगढ की क़ातर रॉड पर स्थित पँम्प पर बदमाशों ने डरा धमका कर नगदी ले गए। उसके बाद लालगढ गांव की जोगलसर रॉड पर स्थित पँम्प पर गए तो पँम्प कर्मी जाग गए व दोनो के बीच झड़प हुई और एक दूसरे के सामने पत्थर भी फेंके जिससे पँम्प के कमरे के गेट के सीसे टूट गए व बदमाश भाग गए

जसरासर थानाधिकारी सन्दीप बिश्नोई ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लूटमार की सूचना मिलने पर  मौके पर पहुँचकर  घटना की जानकारी ली व सीसीटीवी खंगालते हुए उनका पीछा कर रहे है बदमाशो को जल्द  ही पकड़ने का प्रयास कर रहे।

Post a Comment

0 Comments