बीकानेर@ नोखा थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोखा महावीर चौक निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कुंड में गिर जाने से मौत हो गई। वहीं, ट्रेन की चपेट में से व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं, नोखा कस्बे के सलुण्डिया गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जीतू बिश्नोई के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार मृतक ने गांव की रोही में पेड़ से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
0 Comments