बीकानेर@ व्यास कॉलोनी थाना इलाके के अशोक नगर में गुरूवार की देर रात हुई खूनी हमले की वारदात में गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी नायक पत्नि गुमानसिंह नायक की मौत हो गई जबकि उसका लड़का विक्रम कड़वा चोटिल हो गया। जानकारी के अनुसार कैंपर में सवार होकर आये हमलावारों ने घातक हथियारों से लक्ष्मी नायक और उसके बेटे विक्रम पर हमला कर दिया था, घायल हालत में दोनों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लाया गया जहां सिर पर लगी घातक चोट के कारण लक्ष्मी की मौत हो गई।
पुलिस को इस घटना का पता शुक्रवार की सुबह पीबीएम चौकी पुलिस से मिली सूचना के बाद चला, इसके बाद सीआई व्यास कॉलोनी पीबीएम होस्पीटल पहुंचे, मृतका का शव कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी में रखवाया और घायल हुए विक्रम सिंह से वारदात की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नायक अपने बेटे विक्रम सिंह के साथ अशोक नगर स्थित घर में रहती थी, शुक्रवार की शाम चार-पांच युवक अनैतिक काम की नियत से उसे घर आये। जिन्हे लक्ष्मी नायक और बेटे विक्रम सिंह ने मना कर दिया, इससे मौके पर बोलचाल हो गई और युवक उसे देख लेने का चैंलेज देकर चले गये। इसके बाद चारों-पांचों युवक रात करीब ग्यारह बजे शराब पीकर हथियारों से लेस होकर बोलेरों में आये और घर में घुस कर लक्ष्मी नायक तथा उसके बेटे विक्रम सिंह पर घातक हमला कर दिया। हमले में घायल लक्ष्मी और उसके बेटे को आस पास के लोगों ने पीबीएम होस्पीटल पहुंचाया जहां लक्ष्मी नायक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस खूनी वारदात की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, सीओ सदर आईपीएस विशाल जांगिड़, सीआई व्यास कॉलोनी सुरेन्द्र पचार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर जांच के लिये एफएसएल टीम को बुला लिया। सीआई व्यास कॉलोनी ने बताया कि वारदात में चोटिल विक्रम कड़वा की रिपोर्ट पर हमलावारों के खिलाफ हत्या और कातिलाना हमले का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होने बताया कि वारदात के सिलसिले तीन युवकों पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। जानकारी में मिली है कि पुलिस ने लक्ष्मी नायक के मकान से दो युवतियों को भी निगरानी में लिया है, जो पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है।
दर्ज कराई है एफआईआर
मृतका लक्ष्मी नायक के बेटे विक्रम ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार की रात बोलेरों गाड़ी में सवार होकर आये आठ दस युवकों ने मुंह पर ढ़ाटे बांध रखे थे, जो हमारे घर में घुस गये और पांच लाख रूपये मांगे। मना करने पर मेरे ऊपर घातक हथियारों से हमला कर दिया, इस दौरान बीच-बचाव करने आई मेरी मां लक्ष्मी पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और गंभीर चोट लगने पर मेरी मां को पीबीएम होस्पीटल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का पोस्टमार्टम से किया इंकार
इधर, घर में घुसकर हत्या की इस वारदात से आक्रोशित मृतका के परिजनों और नायक समाज के लोगों हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मृतका लक्ष्मी नायक का शव उठाने से इंकार कर दिया। धरने का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता एडवोकेट सीताराम नायक ने कहा कि दलित परिवार के घर में घुसकर हमले से दलित समाज में आक्रोश की लहर है, उन्होने कहा कि भाजपा राज में दलितों पर बढ़ रही हमलेबाजी की वारदातें किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होने कहा कि अगर पुलिस ने लक्ष्मी नायक के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया तो हम जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगें।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस जल्द ही इस मामले में कुछ युवकों की धरपकड़ हो सकती है। मृतका के बेटे की निशानदेही पर जल्द ही पुलिस गिरफ्तारी कर सकती है। पुलिस जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
0 Comments