बीकानेर, 27 अप्रैल। बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर चल रही रेडियो प्रदर्शनी मैं सैकड़ो लोगों ने पुराने रेडियो को देखकर और उनमें चल रहे गीत और वचनों को सुनकर रोमांचित हो उठे। रविवार होने के कारण प्रदेश में स्थल पर बड़ी संख्या में दर्शकों की चहल-पहल रही जो शाम तक जारी रही। प्रदर्शन स्थल पर बड़ों के साथ बच्चे भी खूब नजर आए महिलाओं और बच्चों ने रेडियो के साथ सेल्फी लेते देखे गए । आकाशवाणी बीकानेर के कर्मचारी भी सामूहिक रूप से प्रदर्शनी को देखने के लिए आए रेडियो प्रदेश जी के प्रभारी अज़ीज़ भुट्टा ने बताया कि रेडियो इतिहास के गवाह रहे देशी-विदेशी और ऐतिहासिक रेडियो की प्रदर्शनी राव बीकाजी संस्थान कि तरफ से आयोजित दुर्लभ पुराने क्लासिकल रेडियो की प्रदर्शनी 28 अप्रेल तक तीन दिनों तक आमजन के लिए सवेरे 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी।
0 Comments