Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: गोल्ड लोन के नाम पर ज्वेलर ओर लोन लेने वालो ने की बैंक से धोखाधड़ी, चार मामले दर्ज

India-1stNews




बीकानेर@ गोल्ड लोन में बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के चार मामले सामने आए है। चोरों मामले भारतीय स्टेट बैंक भीनासर शाखा से जुड़े है। जहां शाखा प्रबंधक विधि रुगंटा की ओर से इस्तगासा जरिए चार अलग-अलग मामले गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज करवाये है। 

रिपोर्ट में बताया कि बैंक गोल्ड लोन योजना में उधारकर्ता को सोने के गहने गिरवी रखकर ऋण मंजूर करता है। उक्त ऋण सुविधा में ऋण स्वीकृति के समय और स्वर्ण आभूषण के वर्तमान निरीक्षण के दौरान गिरवी रखे गये स्वर्ण आभूषणों के शुद्ध भार में भारी अंतर पाया गया है। ऋणी व स्वर्ण मृल्यांकक दोनों ने मिलकर बैंक को धोखा देने की नियत से और सांठ-गांठ करके ऋणी के सोने के माप को बढ़ाकर स्वर्ण मूल्यांकन प्रमाण पत्रों की व्यवस्था करके और वास्तविक शुद्ध वजन की तुलना में सोने के आभूषण का अधिक शुवजन दिखाकर बैंक के साथ धोखा किया है। 

पुलिस ने विवेक नगर अनाथालय के पीछे निवासी दीक्षा पत्नी संतोष कुमार, जैन पाठशाला न्यू वेल निवासी संजय सोनी, पुरानी लेन भट्टर स्कूल के सामने गंगाशहर निवासी महेश कुमार, गंगाशहर गांधी चौक निवासी ओमप्रकाश सोनी, भट्टर स्कूल के पास गंगाशहर निवासी नरेन्द्र ओझा, गंगाशहर पुलिस थाना के पीछे रहने वाले अविनाश सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें एक आरोपिया दीक्षा रानी को दो मामलों में नामजद किया गया है। चारों मामले की जांच एसआई मोनिका कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments