जिला कलेक्टर और बीडीए अध्यक्ष श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बीडीए की वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली बैठक आयोजित
वित्तीय वर्ष के लिए बीडीए का 220 करोड़ रुपए की आय और व्यय का अनुमान प्रस्तावित
ड्राई पोर्ट के लिए जोड़बीड़ आवासीय योजना के समीप 17 हैक्टेयर भूमि आवंटन के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदन
बीकानेर, 8 अप्रैल। बीकानेर विकास प्राधिकरण की वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर एवं प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में बीकानेर विकास प्राधिकरण के नए ‘लोगो’ का विमोचन किया गया। बीडीए अध्यक्ष ने कहा कि इस लोगों में बीकानेर की ऐतिहासिक विरासत, विकास की संभावनाओं और हरियाली से जुड़े प्रतीकों को संकलित किया गया है।
बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बीडीए की आय 90.49 करोड़ रुपए रही। वहीं 78.84 करोड़ रुपए व्यय किए गए। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 220 करोड़ रुपए आय और व्यय का अनुमान प्रस्तावित किया गया।
श्रीमती वृष्णि ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सौन्दर्यकरण, पार्कों के विकास और रख-रखाव, हरियाली विकसित करने आदि जैसे कार्यों पर सर्वाधिक राशि व्यय की जाएगी।
बीडीए अध्यक्ष ने बताया कि बीडीए को वित्तीय वर्ष 2022-23 में भूमि विक्रय से 19.55 करोड़, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 22.51 करोड़ रुपए आय हुई। जबकि गत वित्तीय वर्ष में भूमि विक्रय से 51.28 करोड़ रुपए आय हुई। जो कि गत वित्तीय वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक रही। उन्होने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में भूमि विक्रय से 85 करोड़ रुपये आय प्रस्तावित की गई है।
श्रीमती वृष्णि ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए भूमि विक्रय के अलावा आयोजना से 56.50 करोड़, कृषि भूमि नियमन से 3 करोड़, विविध आय से 29.20 करोड़, ऋण एवं अमान से 44 करोड़ सहित कुल 220 करोड़ बजट प्रस्तावित किया गया है। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अप्रैल में मुख्य मदों पर होने वाले 16.10 करोड़ रुपए व्यय लेखानुदान का अनुमोदन भी किया गया।
जोड़बीड़ में बनेगा बीडीए कार्यालय भवन, डीपीआर जारी
श्रीमती वृष्णि ने बताया कि बीडीए का नया भवन जोड़बीड़ में बनाया जाएगा। इसके लिए डीपीआर जारी कर दी गई है। शहरवासियों की सुविधा के लिए सेक्टर मार्केट की तर्ज पर मार्केट विकसित करने का निर्णय लिया गया। बीडीए अध्यक्ष ने बताया कि ऊन मंडी की खाली जमीन यह मार्केट विकसित किया जाएगा।
बैठक में नगर सुधार न्यास अधिनियम 1959 (संशोधन सहित) को न्यास के तत्समय से इन नियमों सहित अधीन चल प्रकरणों में इन नियमों के साथ बीडीए एक्ट के प्रावधानों सहित ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए नगर सुधार न्यास अधिनियम के प्रावधानों को अंगीकार करने तथा नगर सुधार न्यास अधिनियम 1959 (संशोधन सहित) भूमि निष्पादन नियम 1974 को यथावत अंगीकृत किए जाने का अनुमोदन किया गया।
बीकानेर विकास प्राधिकरण की 29 जनवरी को आयोजित पहली बैठक में पारित निर्णय के अनुसार एसओपी के तहत वित्तीय शक्तियों के अतिरिक्त प्राधिकरण में कार्यकरण अधिकारियों को बीकानेर विकास प्राधिकरण अधिनियम 2025 के प्रावधानों के अनुसार शक्तियों का प्रत्यायोजन (कार्य विभाजन) का अनुमोदन किया गया।
इसी प्रकार भूमि विक्रय-निष्पादन, खांचा, रिव्यू एवं आवंटन समिति का गठन आयुक्त की अध्यक्षता में करने का अनुमोदन किया गया। वहीं न्यायिक प्रकरणों में अपील, नो अपील के संबंध में परीक्षण एवं निर्णय के लिए गठित समिति के आदेश का अनुमोदन किया गया।
इनलैंड कंटेनर डिपो (ड्राई पोर्ट) के निर्माण हेतु जोड़बीड़ आवासीय योजना में खसरा संख्या 11, 12, 13, 14 में से 17 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित कर इसे राज्य सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही में पूर्व में यहां सड़क के एलाइनमेंट और स्टेडियम के लिए प्रस्तावित भूमि के स्थान पर ड्राई पोर्ट हेतु प्रस्तावित किए जाने का प्रस्ताव प्राधिकरण के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा गया। इनलैंड कंटेनर डिपो के लिए पूर्व में नाल रेलवे स्टेशन के समीप ग्राम शहर नथानिया के पास आवंटित 75 हेक्टेयर भूमि को निरस्त करते हुए जोड़बीड़ आवासीय योजना के पास जोड़बीड़ ग्राम में इस ड्राई पोर्ट के स्थापना हेतु भूमि आवंटन का निर्णय किया गया है।
सिरेमिक उद्योग के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस हेतु भूमि आवंटन प्रस्ताव का अनुमोदन
बीकानेर में सिरेमिक उद्योग के लिए सेरेमिक सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना के लिए भी 10 बीघा भूमि का आवंटन नालबाड़ी पटवार हलका में आवंटित 4.05 हेक्टेयर में से 10 बीघा भूमि में 18 मीटर प्रस्तावित मार्ग का उपयोग करते हुए भूमि आवंटन के प्रकरण को राज्य सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में बीकानेर विकास प्राधिकरण की सीमा में स्थित 188 राजस्व गांव, शहरों, कस्बे और चकों में कार्य निर्धारण और सुचारू संचालन के लिए राजस्व ग्रामों की सीमा निर्धारण के अनुसार चार जोन में विभाजित किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया।
बैठक में स्वर्ण जयंती नगर व मुरलीधर व्यास नगर में भूमि की उपलब्धता न होने और मौके पर अनुमोदित भूमि से भिन्नता होने के प्रकरणों में बोर्ड बैठक के निर्णय के अनुसार वैकल्पिक भूखंड दिए जाने के प्रकरण में राज्य सरकार से दिशा निर्देश लिए जाएंगे।
बैठक में बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, सचिव श्री कुलराज मीणा, निदेशक (वित्त) श्री नरेश राजपुरोहित, देशनोक नगर पालिका अध्ययक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा सहित अन्य अधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments