Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: IPL सट्टेबाजी पर बड़ी कार्रवाई, LED और 3 मोबाइल के साथ आरोपी को दबोचा

India-1stNews




बीकानेर@ सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नकद राशि, एक एलईडी टीवी और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में, एएसपी सौरभ तिवारी के सुपरविजन और सीओ आईपीएस विशाल जांगिड व सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह के नेतृत्व में अंजाम दी गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहा है। इस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापा मारा और विनोबा बस्ती निवासी आरोपी राजेन्द्र को रंगे हाथों दबोच लिया।गौरतलब है कि आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं और पुलिस लगातार उन पर नजर रखे हुए है। बीकानेर पुलिस द्वारा यह आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे सट्टा नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सट्टा अधिनियम व अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments