यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे उनका इंतजार आखिरकार खत्म हो चुका है। यूपीएससी रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट को भी जारी कर दिया है जोकि यूपीएससी का आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है। इस बार शक्ति दुबे ने टॉप किया है जबकि लड़कियों में पहला स्थान हर्षिता गोयल का है जिन्होंने ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल की है।जयपुर के रिदम कटारिया (26) को 370वीं रैंक मिली है।बाड़मेर के सुखराम भुंकर की 443वीं, तन्मय मेघवाल की 832वीं और लोकेंद्र कुमार की 954वीं रैंक बनी है।यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ जाने के बाद अब सफल उम्मीदवारों को उनकी पसंद, रैंक और उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग सेवाएं और कैडर दिए जाएंगे। यह आवंटन भारत सरकार की नीतियों के अनुसार होंगे।
नीचे देखें यूपीएससी सीएसई रिजल्ट टॉपर्स लिस्ट।
0 Comments